निजी नर्सिंग होम में मरीज हुआ ठगी का शिकार, थाना में दिया आवेदन।·
सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव वार्ड नंबर 11 निवासी संगम सादा सौर बाजार थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। लिखित आवेदन में बताया गया है की बीते दिनों मेरे पुत्री के पेट में बच्चेदानी में सुजन था जिसके ईलाज के लिए सौर बाजार के सीएचसी हॉस्पिटल रोड स्थित मां वैष्णवी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां ऑपरेशन के नाम पर डॉक्टरों ने 70 हज़ार रुपए ऐंठ लिया लेकिन मेरा मरीज ठीक नहीं हुआ। उसके बाद हम लोगों ने अपने मरीज को दुसरे डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया और मेरे मरीज के तबियत में सुधार जारी है। जब हम मां वैष्णवी हॉस्पिटल के डॉक्टर से अपना रूपए वापस लौटाने की बात कहा तो अमित कुमार, मनजीत कुमार, ललन भगत, राजु भगत सभी सहयोगी दलाल के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी भी दिया। बताया जा रहा है की इससे पूर्व भी इस मां वैष्णवी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज का ईलाज के दौरान मौत हो गई थी फिर भी विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई जिससे निजी नर्सिंग होम संचालक का मनोबल बढ़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की जो भी मरीज सौर बाजार सीएचसी में अपना ईलाज करवाने आते हैं तो इसी दौरान जिस भी मरीज को डॉक्टर के द्वारा दुसरे जगह रेफर किया जाता है इसी दौरान सौर बाजार में संचालित निजी नर्सिंग होम के संचालक बहला फुसलाकर अपने क्लिनिक ले जाते हैं जहां ईलाज के नाम पर मोटी रकम वसूला जाता है और जब मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है तब उसे दुसरे जगह भेज दिया जाता है। इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी द्वारा अवैध निजी नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध किसी प्रकार की जांच कर कार्रवाई नहीं की जाती है जिससे आए दिन गरीब लोग इस ठगी के शिकार होते रहते हैं।
बाइट मरीज के परिजन
सहरसा से मिथिलेश कुमार, इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर।