मथुरा। नारी उत्थान के विना, हिंदू राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना अधूरी।

गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा।

*नारी उत्थान के विना, हिंदू राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना अधूरी: गोपाल चतुर्वेदी*

*महिला दिवस पर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने की महिला गोष्ठी*

अखिल भारत हिन्दू महासभा मथुरा द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर मथुरा में महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कमलेश गौतम के तत्वाधान में महिला गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ व्रज प्रांत अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी द्वारा महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कमलेश गौतम का पटका पहनाकर सम्मान किया । कमलेश गौतम ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा नारी शक्ति के विना हिंदू राष्ट्र निर्माण संभव नहीं है। भारत देश की स्वतंत्रता मैं महिलाओं का अभूतपूर्व योगदान रहा है, जिसे भुलाया नही जा सकता। नारी की शक्ति के आगे तीनों लोकों के स्वामी भी नतमस्तक हुए थे। मां दुर्गा के रूप को देखकर नारी शक्ति की प्रेरणा मिलती हैं। झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई भी एक महिला ही थी जिसने अंग्रेज़ो को धूल चटा दी। सावित्री बाई फुले भी महिला शसक्ति करण की प्रेरणा दायक शक्ति है। आज के समय में विना महिला सशक्तिकरण के विना हिंदू राष्ट्र का सपना साकार नहीं हो सकता इसलिए महिला को शसक्त करने के लिए आगे आना होगा। आज की नारी हर छेत्र में आगे आने को आतुर हैं।आज के कार्यक्रम मैं ,रेखा चतुर्वेदी, अंजना चतुर्वेदी, अनुराधा चतुर्वेदी, स्वेता चतुर्वेदी, गुड़िया देवी, प्रीति वर्मा, सोनाली सिंह, रानी श्रीवास्तव, इलाके की तमाम समाजसेवी महिला उपस्थित रही।

Leave a Comment