महेश नगर। वार्षिकत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह महेश नगर में आयोजन किया गया

वार्षिकत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह महेश नगर में आयोजन किया गया

स्थान महेश नगर

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय महेश नगर में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान ठा विजयसिह महेश नगर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री दीपाराम चौधरी, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री उमराण सिंह चारण, आहरण वितरण अधिकारी श्री केवलचन्द सुखाडिया, पी. ई.ई. भो रामपुरा थी दलाराम, पी व्याख्याता श्री रफिक मोहम्म साहुजा, अजून राम पटेल व्याख्याता रानी देशीपुरा, आदि ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम के दौरान श्री उमराव सिहं चारण द्वारा शिक्षा के महत्व व शिक्षा के साथ सस्कारों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। मुख ब्लॉक शिदता अधिकारी श्री दीयाराम चौधरी ने आधुनिक समय में अरतेजी माध्यम में शिक्षा का महत्व समझाया तथा भामाशाहों का उत्साहवत किया। संस्थाप्रधान यी अशोक कुमार सांखला द्वारा अतिथियों व भामाशाहों का भाभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्थानीय विधालय से चौलच्छाराम माली, यी नरेश राठौड़, श्री जसवन्त सिंह, श्री विक्रम कुमार, मनोज कुमार परमार, केशाराम, मांगीलाल पटेल, कन्हैयालाल पंवार, मुकुल लक्षकार पर्वत सिंह, को शान्ति, समता विश्नोई, ज्योति शर्मा, गुरुपित सिहं, आदि शिक्षकगण मौजूर रहे।

रिपोर्टर भोलाराम भील रामपुरा

Leave a Comment