बस्तर। अवैध नशीले सिरप के तस्करी करते हुए कुख्यात आदतन अपराधी के खिलाफ बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही..

ब्यूरो चीफ -मनोज भट्ट
जिला-बस्तर,जगदलपुर
दिनाॅंक 14.02.2024

*⚫अवैध नशीले सिरप के तस्करी करते हुए कुख्यात आदतन अपराधी के खिलाफ बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही..*

# आदतन कुख्यात अपराधी के खिलाफ़ पूर्व में 09 गंभीर तरह के अपराध दर्ज है

# आरोपी इतना शातिर कि पुलिस से बचने के लिए अपने आप को ही पहुंचाने लगा था चोट

# ओरोपी के खिलाफ़ पृथक से की जाएगी ज़िला बदर की कार्यवाही

# आमागुड़ा चैक में तस्करी करते पकड़े गये एक आरोपी

# आरोपी से 150 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप बरामद, एक मोटर सायकल जप्त

# प्रतिबंधित दवाईयों की कीमत 25,500/- रूपये जिसकी अवैध बाज़ार में कीमत करीबन 75,000/- रूपये

# धारा 21(C)एनडीपीएस एक्ट तथा धारा 180, 186,332, 353 आईपीसी तहत् सिटी कोतवाली में की गई कार्यवाही

*⬛नाम आरोपी-* राजीव राय पिता अरूण राय उम्र 45 वर्ष जाति ब्राम्हण निवासी मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 26 जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)
—000—
◾पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में पुनः बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
◼️ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति के द्वारा मोटर सायकल में अवैध नशीली सिरप की तस्करी किया जा कर रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा स्थान में टीम द्वारा वाहनो को चेकिंग के दौरान आमागुड़ा चौक से कुछ दूर में रोड में मोटर सायकल सवार एक व्यक्ति पीठू बैग रखा हुआ, जो पुलिस को देखकर गाड़ी मोडकर भागने का प्रयास करने पर पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पड़का गया संदेही से नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम राजीव राय निवासी मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 26 जगदलपुर का होना बताया। जिसके अधिपत्य में रखे एक काला एवं लाल रंग का 02 पीठू बैग की तलाशी लेने पर अवैध नशीली सिरप Codeine Phosphate & Triplrolidine Hydrochloride Syrup Lykarex-t 100 ml 75 नग प्रत्येक बैग में, कुल 150 नग जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली सिरप की श्रेणी में आता है मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर संदेही ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट की परिधि में आने पर उक्त आरोपी के कब्जे से 150 नग नशीली सिरप, एक मोटर सायकल किमती 20,000 रूपये को बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21(ग) एन.डी.पी.एस. एक्ट तथा धारा 180, 186, 332, 353 आईपीसी के तहत आरोपी को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया गया हैं। जप्तशुदा अवैध नशीली सिरप की अवैध नशीली बाजार अनुमानित कीमत 75,000/ रूपये आंकी गई है। प्रकरण में जप्त संपत्ति का कुल मूल्य करीबन 95,000/ रूपये है।

*▪️महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -*
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उपनिरी. – प्रमोद ठाकुर, लोकेश्वर नाग
प्रआर. – अनंत बघेल, अनिल कन्नौजे, उमेश चंदेल,
आरक्षक – युवराज सिंह, भीगु कष्यप, विनोद खेस, थनेन्द्र सिन्हा।

Leave a Comment