लोकेशन:-पन्ना
ब्यूरो चीफ:-कमला कान्त मिश्रा
सलेहा पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही
पन्ना/थाना सलेहा क्षेत्रान्तर्गत बसंत पंचमी मेला कार्यक्रम एवं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना द्वारा लगातार अवैध शराब बेचने एवं परिवहन करने वाले लोगों पर सतत निगाह रखते हुये प्रभावी धरपकड कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार मुखबिर तंत्र को मजबूत कर सलेहा पुलिस द्वारा क्षेत्र मे अवैध शराब कारोबार करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक दिनांक 14.02.2024 से थाना सलेहा क्षेत्रान्तर्गत चौमुखनाथ मंदिर ग्राम नचने में तीन दिवसीय बसंत पंचमी मेले का आयोजन होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना द्वारा अवैध शराब विक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर धरपकड कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर दौरान कस्बा गस्त विश्वनीय मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नचने मे एक व्यक्ति अपने घर के बाहर दरवाजे मे अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब विक्री हेतु रखे है मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए एवं उनके द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु मुखबिर के बतायें स्थान पर पहुँचे जहाँ एक ब्यक्ति अपने घर के दरवाजे पर चार प्लास्टिक के डिब्बा जिसमे डिब्बो मे ढकन लगे मिले जिसे हमराह बल गवाहान के मदद से चारो डिब्बा के ढक्कन खोल कर देखा तो तीनो डिब्बा मे करीब 15/15 लीटर तथा चौथे डिब्बा मे 13 लीटर कुल शराब 58 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती तकरीबन 11600 रु. की भरी पाई गई हमराह बल व साक्षियो को दिखाया सुघाया व चिखाया तो साक्षियो ने हांथ भट्टी निर्मित देशी महुआ कि शराब होना बताया जिससे शराब कब्जे मे रखने व विक्रय करने के संबंध में काँगजात पूंछा जिसने कोई काँगजात का होना नही बताया आरोपी उपरोक्त का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट की परिधि का दंण्डनीय अपराध पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया तथा शराब को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि सरिता तिवारी, प्र. आर. मनोज त्रिपाठी, प्र. आर. बुद्ध सिंह यादव, प्र. आर. रावेन्द्र पांण्डेय, आर, अमित बागरी, आर. दीपक सोनंकिया, आर. सुजीत सिंह, आर. सतीष श्रीवास, आर. संजय मिश्रा, आर. पुष्पेन्द्र जाट, आर. अवनीश गौतम महिला आर, नीतू द्विवेदी, सै. चंन्द्रकिशोर बागरी, सैनिक भीमसेन प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।