पाली। डीएमबी स्कूल सादड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर सम्पन्न

डीएमबी स्कूल सादड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर सम्पन्न

हनुमान सिह राव पाली

डीएमबी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादडी
में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम अधिकारी जगदीश चंदेल ने बताया कि सात दिवसीय एनएसएस शिविर में छात्रों ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, मंदिरों की साफ सफाई की। तथा विद्यालय परिसरों की साफ सफाई की व अनूप योगी कचरे को एकत्रित कर जलाया गया।
शिविर में विभिन्न गतिविधियां करवाई गई जिससे छात्रों को अपने दैनिक जीवन में उपयोगी साबित होगी।
इस शिविर में कक्षा 12 की 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित उप प्राचार्य कृष्ण कुमार , जगदीश चंदेल , व्याख्याता महेंद्र रावल, मोहनलाल जाट, तेजाराम, खुशवंति टेलर, चुन्नीलाल, कूपाराम, निखिल आदि उपस्थित थे एल

Leave a Comment