Follow Us

भरूच जिला जबुसर तालुका अनखी गांव के शिकोतर माता मंदिर में हुआ नवचंडी यज्ञ

भरूच जिला जबुसर तालुका अनखी गांव के शिकोतर माता मंदिर में हुआ नवचंडी यज्ञ अणखिना शिकोतर माताजी के शताब्दी महोत्सव के तहत गणेश युवक मंडल की ओर से माताजी की मूर्ति प्रतिष्ठा के 25 वर्ष पूरे होने पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसके तहत आज सुबह से ही माहौल भक्तिमय हो गया था. सुबह डीजे की धुन पर कलश यात्रा व शोभायात्रा निकली और जुलूस ग्राम क्षेत्र में पुन: मंदिर पहुंचा। इसके बाद विद्वान ब्राह्मणों के शास्त्रोक्त मंत्रोच्चारण से नवचंडी यज्ञ हुआ। लगभग 40 प्रतिभागियों ने इसका लाभ उठाया। और महाआरती के साथ नवचंडी यज्ञ मनाया गया. इसके बाद माताजी की लीलूडो मांडवो का आयोजन हुआ जिसमें भुवाजी, कोटवाल, साहा भुवाजी सहित बड़ी संख्या में नेता, ग्रामीण, माई भक्त भाई-बहन मौजूद थे।

Leave a Comment