*गौ तस्करी करते हुये दो युवको को किया गिरफ्तार कब्जे से आठ जिंदा गाय,बीस लीटर हथकड शराब व देशी कट्टा कारतूस सहित हुआ बरामद ट्रक को किया जब्त*
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल की रिपोर्ट
मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर सिकंदरा थाना पुलिस की विशेष टीम ने सिकंदरा टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की इस दौरान ट्रक संख्याँ-एच आर 74 ए 4564 का चालक तेज गति से ट्रक को लाया व नाकाबंदी तोड भागने की कोशिश की इस दौरान टोल प्लाजा पर आगे पीछे वाहनो के खडा होने के कारण उक्त ट्रक चालक ने वहाँ खडे वाहनो में टक्कर मारी जिससे उनमे सवार यात्री बाल बाल बचे फिर पुलिस के ऊपर भी ट्रक को चढाने का प्रयास किया इस दौरान कांस्टेबल जमशेद ने मौके की नजाकत को देखते हुये आमजन व पुलिस के बचाव में अपनी सर्विस गन से दो राउंड फायर किये जिससे पुलिस ने दोनो आरोपी गौतस्कर अहसान पुत्र मुश्ताक निवासी टाई थाना नूह मेवात हरियाणा तथा ईरशाद उर्फ नंदड पुत्र उमरदीन निवासी जमालगढ थाना पुन्हाना जिला नूह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके कब्जे से गौतस्करी के काम मे लिया ट्रक सहित आठ जिंदा गाय,बीस लीटर हथकढ शराब सहित एक पोना देशी कट्टा व एक जिदां कारतूस व एक खाली कारतूस आदि बरामद किये है