चीफ ब्यूरो- मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
मो- नं-7415646812
अयोध्या के लिए रायपुर से सीधी विमान सेवा की उठी मांग, BJP अध्यक्ष ने नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण देव ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने रायपुर से अयोध्या तक हवाई सेवा शुरू करने की मांग रखी है।
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र में किरण देव ने लिखा है कि, राम के ननिहाल से राम की नगरी तक श्रद्धालुओं को हवाई सेवा मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि, सीधी उड़ान ना होने से छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को अयोध्या की यात्रा करने में परेशानी हो रही है। इसलिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से हवाई सेवा शुरू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शीघ्र शुरू करने की मांग की है