साबरकांठा ईडर तालुका के साबली महाकाली मंदिर पर्वत पर महा शिवरात्रि के दिन आदीयोगी (शिवजी) प्रतिमा निर्माण मुहूर्त।।।।आ
प्रेस रिपोर्टर: हसमुख पंडया साबरकांठा
साबरकांठा जिला के ईडर तालुका से 28 कि,मी, के दूरी पर प्रतापगठ, साबली गांव में मां महाकाली का पुराना चमत्कारी मंदिर है ये महाकाली मंदिर में दूर दूर से कहीं श्रद्धालु माई भक़तो मां कालिका के दर्शन करने के लिए आते है और मन्नत भी रखते हैं मां काली सबके दुःख दर्द और सारी मन्नत पूर्ण करते है, श्री शिवजी की कृपा से ये पावनकारी भूमि पर, महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर तारीख़ 8/3/24के दिन आदीयोगी (शिवजी) प्रतिमा का भव्य निर्माण होने जा रहा है तो सभीं श्रद्धालु माई भक्त को ये महा शिवरात्रि के अवसर पर आमंत्रित करते हैं ईस भव्य निर्माण कार्य में सहयोग देने का निवेदन करते हुए मंदिर के प्रमुख श्री जगदेवसिंह तेजसिंह जेतावत की और से साथ और सहकार की अपेक्षा की अनुमति जतायी थी।।।