दौसा। ग्रामीण पब्लिक माध्यमिक विधालय ने मनाया वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह*

*ग्रामीण पब्लिक माध्यमिक विधालय ने मनाया वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह*

विशेष/विधालय के समस्त विधार्थियों सहित गुरुजनो ने कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओ को ससम्मानित विदा किया

रिपार्ट ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल

दौसा जिले के मंडावर उपखंड क्षेत्र की सीमा से सटे ग्राम खेडामंगलसिहँ में ग्राम के सुप्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान ग्रामीण पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी गुरुवार को विधालय परिवार के द्वारा वार्षिकोत्सव व दसवी कक्षा के छात्र छात्राओ का विदाई समारोह बडे ही धूमधाम तरीके से मनाया गया इसी क्रम में संस्थान के निदेशक महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के सचिव श्री रामअवतार शर्मा तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष सरपंच प्रभुदयाल जी सैनी के द्वारा दीप प्रज्जवलन करते हुये सर्वप्रथम पूज्यदेव गणेश जी व माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ ही कार्यक्रमों की शुरुआत की गई इसके बाद संस्थान के छात्र छात्राओ के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुति के बाद बेहतरीन व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम जिनमें स्वागत गान-सांसो की सरगम,राजस्थानी घूमर नृत्य,मेरा जूता है जापानी रिमिक्स गीत,केसरिया बालम पधारो म्हारे देश,सोशल मीडीया पर आधारित ड्रामा,धरती पर रूप माँ बाप का,कव्वाली-ये हमसे तंग है,नाटक-दहेज के खिलाफ बहु का विरोध,काँमेडी साँग व सरप्राईज सांग आदि विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिनका सभी ने तालीयाँ बजाते हुये स्वागत व उत्साहवर्धन किया तथा इसी दौरान कार्यक्रम में पधारे समस्त मुख्य व विशिष्ट अतिथियों सहित अति विशेष लोगो का संस्थान के सचिव रामअवतार शर्मा,ग्राम सरपंच प्रभुदयाल सैनी,परिक्षा प्रभारी नरेश शर्मा,प्रधानाध्यापक गोविंद जांगिड,निदेशक महेन्द्र कुमार शर्मा,कार्यक्रम संयोजक दीपक जैमन,शिक्षक रिंकेश नावरिया आदि के द्वारा विशेष रूप से सम्मानित करते हुये माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसके पश्चात वर्तमान सत्र में संस्थान में आयोजित सह शैक्षिक गतिविधियाँ जिनमे दीपावली कार्ड मैकिंग,दीप मैकिंग,निबंध,मेहंदी,मेढंक दौड, लैमन रेस,दौड आदि प्रतियोगिताओ सहित संस्थान में अध्ययनरत सभी कक्षाओ में वर्तमान सत्र में आयोजित परिक्षाओ में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले तथा संस्थान में वर्तमान सत्र में बालको हेतु आयोजित की गई क्रीडा प्रतियोगिताओ तथा बाल मेला आदि में अव्वल स्थान पाने वाले समस्त छात्र छात्राओं को संस्थान की तरफ से आकर्षक उपहार व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया इसके बाद संस्थान के कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओ को मंच पर बुलाकर समस्त छात्र छात्राओ व विद्यालय परिवार के द्वारा टीका लगाकर व आकर्षक उपहार देकर ससम्मानित रूप से आदरपूर्वक विदाई दी गई तब विदाई ले रहे छात्र छात्राओ ने विद्यालय में गुजारे हुये अपने पलो व अनुभवो को सभी के सम्मुख साझा किया व कहा कि हम भगवान से उम्मीद करते है कि आगे भी हमें इस विधालय रूपी घर परिवार जैसा ही माहौल मिलें क्योंकि यहाँ दसवीं तक की शिक्षा कब पूर्ण हो गई इसका हमे कभी पता ही नही चल सका है इस दौरान वहाँ उपस्थित समस्त लोगो की आँखे नम हो गई इसी दौरान संस्थान के निदेशक महेन्द्र शर्मा ने कहा कि मैंने विद्यालय मे छात्र छात्राओ व उसमे कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओ के रूप में एक ऐसा परिवार पाया है जिन्होंने स्वंय की तरक्की के साथ हमारे संस्थान को भी नई ऊचाँईयों तक पहुंचाया है इस दौरान मुख्य अतिथी राजगढ लक्ष्मनगढ विधायक मांगेलाल मीना व मुख्यवक्ता लोकेश मिश्रा सहित विशिष्ट अतिथियो में मुख्य चिकित्सा प्रभारी गढी सवाईराम-डाँक्टर कैलाश चंद मीना,समाजसेवी-डी.सी. मीना, सहायक निदेशक श्रम व रोजगार मंत्रालय-जगमोहन मीना,समाजसेवी-पप्पूराम ठेकेदार,करणी सैना दौसा अध्यक्ष-युवराज सिंह,समाजसेवी-सतीश बागडी, समाजसेवी-मोहनसिंह बागडी,तथा व्यापार संघ मंडावर मंत्री मनोज गुप्ता,ईएसओ के प्रदेशाध्यक्ष गौरव खंडेलवाल व विकास सैन्ट्रल स्कूल के निदेशक आकाश उपाध्याय व राकेश पटैल सहित समस्त छात्र छात्राये व संस्थान का स्टाँफ व अभिभावकगण मौजूद रहे !

Leave a Comment