मंडला। बिछिया में करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन

बिछिया में करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन

इन्द्रमेन मार्को की रिपोर्ट

मंडला। पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम में वर्चुअली निर्माण कार्यों के भूमि पूजन – लोकार्पण कार्यक्रम के आयोजन का नगर परिषद के रामलीला मैदान में आयोजन किया गया।

जिला पंचायत मंडला अध्यक्ष संजय कुशराम के मुख्य आतिथ्य, विधायक नारायण पट्टा की अध्यक्षता एवं जनपद अध्यक्ष बिछिया शकुना उइके, नगर परिषद बिछिया अध्यक्ष चित्रा धुर्वे, उपाध्यक्ष रानू रणधीर सिंह राजपूत , पूर्व निगम अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह कोकड़िया, जिला महामंत्री नीरज मरकाम , समाज सेवी डॉ. विजय आनंद मरावी के विशिष्ट आतिथ्य में दीप प्रज्ज्वलित एवं
कन्या पूजन कर शुभारंभ किया गया।
मध्य प्रदेश में अनुमानित 1751 करोड़ की विविध परियोजनाओं के तहत भूमि पूजन का कार्यक्रम वर्चुअली किया गया। समस्त विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में विभागीय परियोजना एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। अतिथियों ने शिलालेखों का अनावरण कर भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जोड़कर विकास योजनाओं की सौगात मध्य प्रदेश वासियों को दी गई। जिसका सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया। प्रधानमंत्री ने अमृत योजना परियोजना मुख्यमंत्री आधो संरचना के तहत निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं लोकार्पण 1751 करोड़ के किए गए ।यह राशि का उपयोग विकास कार्य हेतु नगरी क्षेत्रीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खर्च की जाएगी ।जिससे स्वीकृत परियोजना का कार्य पूर्ण होगा। बिछिया ब्लॉक अंतर्गत 16 करोड़ रुपए के निर्माण कर की परियोजनाओं का भूमि पूजन अतिथियों के द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत बिछिया के पंचायत में 2 करोड़ 50 लाख ,जनपद पंचायत मवई के अंतर्गत 7 करोड रुपए के निर्माण कार्यों , नगर परिषद भुआ बिछिया के 6 करोड़ 62 लाख के विकास कार्यो,जिसमें अमृत योजना के तहत 2 करोड़ 72 लाख का अमृत योजना के तहत तालाब विस्तारीकरण , 31 लाख के अमृत योजना के तहत नगर क्षेत्र में पार्क निर्माण, 14 लाख से कायाकल्प परियोजना, 50 लाख के मुख्यमंत्री आधोसंरचना विकास योजना ,चतुर्थ चरण के अंतर्गत 150 लाख के कार्य मुख्यमंत्री आधोसंरचना सीएम घोषणा के तहत 50 लाख के कार्य का भूमि पूजन, साइबर तहसीलों का शुभारंभ शिलालेखों का अनावरण
किया गया। पात्र हितग्राहियों को आश्‍वासन प्रमाण पत्र, चेक वितरण किया गया।
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष चित्रा धुर्वे, उपाध्यक्ष रानू रणधीर सिंह राजपूत , जनपद उपाध्यक्ष अर्चना पटेल , मनीषा मरकाम जनपद अध्यक्ष मवई, अशोक नानकानी , पार्षद अजयपुरी गोस्वामी शशिकांत श्रीवास्तव, रजनी मरावी प्यारेलाल कोराम, नरेश कसार, पूनम रजक, हर्ष लता मुकेश श्रीवास, चेतना अनिल राजपूत , नारायणी साहू, त्रिवेणी तेकाम, विकास गवले, नरेंद्र उईके, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष नीरज भट्ट, एवं मुन्ना मरकाम जनपद सदस्य , आर आर परस्ते, नरेश राजपूत,
लेखन राजपूत नरेश सार्वे, महेंद्र राठौर,योगेश यादव, राकेश यादव डाल सिंह यादव प्रदीप झरिया, अनविभागीय अधिकारी राजस्व घुघरी, तहसीलदार बिछिया दिनेश बरकड़े मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय बाबू घाटोडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बिछिया विनोद मरावी ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी कपिल तिवारी , सहायक यंत्री नर्मदा विकास प्राधिकरण, परियोजना अधिकारी , एसडीओ जल संसाधन विभाग प्रदीप परस्ते, उप यंत्री कुरैशी सहित बड़ी संख्या में नागरिक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।मंच संचालन राजेंद्र अग्रवाल ने एवं आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय बाबू घाटोडे ने किया।

Leave a Comment