राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
खेलो इंडिया स्मॉल जूडो सेंटर का उच्च प्रदर्शन प्रबंधक नई दिल्ली श्री योगेश के धाडवे द्वारा किया गया निरीक्षण
राजगढ 01 मार्च, 2024
भारत सरकार की खेलो इंडिया योजनान्तर्गत जिले में जूडो खेल का खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर इण्डोर स्टेडियम राजगढ़ में संचालित है। खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर में 20 बालक एवं 20 बालिका खिलाडियों को जूडो कोच श्री सोहन रावत द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। खेलो इंडिया सेंटर में अधिक से अधिक खिलाडियों की भागीदारी कराने हेतु उच्च प्रदर्शन प्रबंधक नई दिल्ली श्री योगेश के धाडवे द्वारा आज शुक्रवार को राजगढ़ भ्रमण पर आए। श्री धाडवे तथा संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती शर्मिला डावर, जूडो प्रशिक्षक श्री सोहन रावत द्वारा कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा से मुलाकात कर खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर जूडो की जानकारी से अवगत कराया। श्री धाडवे द्वारा शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य से व्यक्तिगत सम्पर्क कर विद्यालयों के अधिक से अधिक खिलाडियों को जूडो खेल में रूचि हेतु प्रोत्साहित किये जाने का आग्रह किया गया।
साथ ही उच्च प्रदर्शन प्रबंधक नई दिल्ली श्री धाडवे द्वारा खेलो इंडिया सेंटर इण्डोर स्टेडियम राजगढ़ का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम श्री धाडवे का संभागीय खेल अधिकारी श्रीमती डावर द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जिसके उपरांत श्री धाडवे द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया। खिलाड़ियों को जूडो खेल की जानकारी दी। उनके द्वारा बताया गया कि जूडो खेल द्वारा हम अपनी स्वयं की रक्षा एवं जूडो खेल में मेडिल प्राप्त करके अपने देश का नाम भी रोशन कर सकते है। खिलाडियों द्वारा जूडो खेल का डेमोस्टेशन दिखाया गया। इस अवसर पर श्री धाडवे से जूडो खिलाडियों ने प्रश्न किये जिनका उनके द्वारा उत्तर दिया। श्री धाडवे द्वारा खिलाडियों को बताया कि व्यक्ति को वही काम करना चाहिये जिसमें उसकी रूचि हो फिर चाहे वह खेल हो या पढाई हो। आप जो भी काम कर रहे हो उसको पूरी लगन एवं मेहनत के साथ करना चाहिये आपको सफलता जरूर मिलेगी। श्री धाडवे द्वारा कलेक्टर श्री दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक श्री मीना को बताया कि जिले में जूडो खेल को बढावा देने हेतु 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक जूडो खेल का कैंप लगाया जाएगा। जिसमें लगभग 100 खिलाडियों की भागीदारी कराने का लक्ष्य है। एक अप्रैल से आयोजित होने वाली टेलेन्ट सर्थ डेम्प के लिए जूडो के खिलाडियों को जूडो ड्रेस प्रदाय करने के निर्देश दिए गए।