अब रंगों से पहचानिए अपने गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर की क्वालिटी, कितना है टिकाऊ
Indian tv news
ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चंदौली जिले में बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी गर्मी में उपभोक्ताओं को किसी तरह का बिजली संकट का सामना न करना पड़े इसके लिए बिजली विभाग के अभियंताओं ने ट्रांसफॉर्मर की कील-कांटी के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को दुरूस्त करना शुरू कर दिया है।बताते चलें कि इस वर्ष गर्मी में उपभोक्ताओं को होने वाली बिजली की समस्या को देखते हुए जहां ट्रांसफार्मरों की लोड बैलेसिंग, अर्थिन, फ्यूज सेट, एलटी व एचटी लाइन प्रोटेक्शन चेक करना शुरू कर दिया गया है। वहीं ट्रांसफार्मर न जले और अगर कोई ट्रांसफार्मर किन्हीं कारणों से जल भी जाए तो वह कितनी बार जला है इसकी जानकारी के लिए जले हुए ट्रांसफार्मरों की कलर कोडिंग कराई जाएगी।