जतारा दिनऊ राम मंदिर हनुमान मंदिर सरकार पर एक साथ गूंजी 36 शहनाइयों की आवाज

लोकेशन जतारा
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी

जतारा दिनऊ राम मंदिर हनुमान मंदिर सरकार पर एक साथ गूंजी 36 शहनाइयों की आवाज
अब आपको बता दे जतारा जनपद एवं पलेरा जनपद पंचायत के मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 36 जोड़ों का कन्या विवाह हुआ कार्यक्रम
जतारा अनुविभाग के दिनऊ मंदिर पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कार्यक्रम में 36 जोड़े दांपत्य जीवन में बंधे जिन्होंने जीवन एक साथ रहने के वचन दिए जनपद पंचायत पलेरा और जनपद पंचायत जतारा दोनों पंचायत के जुड़े मिलाकर कुल 36 जोड़े का आज दिनऊ मंदिर पर वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न किया गया इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा महेश यादव और पलेरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी अतुल खटीक जनपद पंचायत जतारा के उपाध्यक्ष बृजेश रावत जतारा एसडीम शैलेंद्र सिंह पलेरा तहसीलदार अवंतिका तिवारी महेश पटेरिया कार्यक्रम में शामिल रहे जतारा सी ईओ सिद्ध गोपाल वर्मा ने बताया
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में जो निर्धन हो और जो गरीबी में अपना जीवन जी रहे है एैसी मुख्यमंत्री कन्यादान योजनाओं के तहत अनुसार शासन योजना का लाभ दिया जाता है
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ जतारा एसडीम शैलेंद्र सिंह दिनऊ सरपंच अनीता सत्येंद्र यादव शामिल रहे और साथ-साथ समस्त जनपद के कर्मचारी मौजूद रहे वैवाहिक कार्यक्रम में मंत्रोचारण सुशील चौबे शास्त्री ने किया गया है

Leave a Comment