
*समूचे जनपद जालौन में कस्बा कुठौंद,मदारीपुर ,भदेख, बहादुरपुर,अतरछला,वावली,में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा*
*शोभा यात्रा के दौरान रथ घोड़ें आदि की झांकी प्रस्तुत की गई*
उरई जालौन! 500बर्ष के संघर्ष के बाद श्रीराम जन्म भूमि का पुननिर्माण के बाद आज दिनांक 22जनवरी 2024 को श्रीराम लला का मंदिर स्थापना दिवस को लेकर शासन के मंनशारुप पूरे भारत बर्ष में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी मंदिरों की सजावट की गई और शोभा यात्रा भव्य झांकी के आयोजन किए गये ! आज जनपद जालौन के कस्बा कुठौंद में ग्राम प्रधान नरेन्द्र महांत के द्बारा पूरे कस्बा के व्यापारी बन्धु तथा दुकानदार बन्धु व धार्मिक आस्था रखने वाले पुरुष तथा महिलाओं ने हजारों की भीड़ के साथ 11रथों तथा 4घोंडा़ ,पालकी सहित भव्य झांकी पूरे नगर में राम जानकी मंदिर से लेकर सभी मंदिरों पर भ्रमण किया गया! इस झांकी का भ्रमण लगभग 4 घंटे में पूरा होने के बाद श्रद्धालुओं द्वारा आयोजित किया गया विशाल भंडारा का भी भक्तगणों को प्रसाद ग्रहण कराया गया प्रसाद ग्रहण कर राम लाल की जय जयकार के गुंजायमान से भक्त गण थिरकने लगे तथा झूम उठे!इस मौके पर राकेश पुरवार, गौरव चतुर्वेदी(इंडियन गैस एजेंसी ) और हजारों की संख्या में रामभक्त मौजूद रहे इसी प्रकार ग्राम भदेख, मदारीपुर ,वावली,बहादुरपुर,अतरछला,में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य विशाल झांकी सहित शोभा यात्रा काआयोजन किया! इसी के साथ सभी भक्तगणों ध्यान लगाया श्री राम का !ध्यान नहीं दिया किसी काम का!!