भरूच जिला जंबूसर
नवयुग विद्यालय जंबूसर में अभिभावक बैठक एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, नवयुग विद्यालय जंबूसर में विद्यालय के प्राचार्य श्री महेशभाई सोलंकी ने अभिभावक बैठक में अभिभावकों को बच्चों के हित में आवश्यक मार्गदर्शन एवं शिक्षा पर चर्चा की एवं अभिभावकों एवं छात्रों के बीच विद्यालय के सुधार हेतु परीक्षा हेतु मार्गदर्शन के माध्यम से शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर श्री नटुभाई भरवाड, श्री रणछोड़भाई पढियार, श्रीमती निरालीबेन जड़िया, श्री निरंजनभाई, श्रीमती संगीताबेन एवं बड़ी संख्या में अभिभावक एवं मित्रगण उपस्थित थे।
नवयुग विद्यालय जंबूसर के प्राचार्य हितेंद्रसिंह ठाकोर ने प्रत्येक विद्यार्थी को चरित्र एवं आत्मविश्वास की पुस्तक उपहार में दी तथा संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिवार के सहयोग से किया।
रिपोर्टर मिस्त्री देवेंद्र