ब्रेकिंग मानिकपुर चित्रकूट, बड़ी खबर।
25 हजार का इनामी डकैत की मुठभेड़ के दौरान लगी गोली,जिलाचिकित्सालय में इलाज के दौरान हुई मौत।
डेढ़ लाख के इनामी डकैत गौरी यादव गिरोह से पुलिस की हुई मुठभेड़,एक घंटे से लागातार जारी मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी डकैत भालचंद्र को लगी गोली,घायल हालात में डकैत को मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती, हालत गंभीर होने पर जिलाचिकित्सालय किया गया था रेफ़र, इलाज के दौरान डकैत भालचंद्र की हुई मौत।
इनामी डकैत के पास से 315 बोर की राइफल व कारतूस बरामद,डेढ़ लाख के इनामी डकैत गौरी यादव का था सक्रिय सदस्य भालचंद्र,पूर्व में वन विभाग के काम मे इनामी डकैत ने मांगी थी रंगदारी,
बहिलपुरवा थाना क्षेत्र में माड़ो बंधा के जंगल मे डकैतों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ ।
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने की पुष्टि।
रिपोर्ट, जितेन्द्र मोहन शुक्ल एडवोकेट, पत्रकार मानिकपुर चित्रकूट।
