नियम तोड़ने पर अनूठी सजा:मुंबई में प्रतिबंध के बावजूद समुद्र में जाकर नहाना चाहते थे ये लोग, पकड़े जाने पर बैठाकर मुर्गे की तरह चलवाया गया
समुद्र में नहाने का प्रयास कर रहे युवकों को बैठाकर चलवाते हुए पुलिसवाला।
मुंबई में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच BMC ने नियम पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। मुंबई में बिना मास्क के घूमने वालों पर 500 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा रहा है। इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
इन सबके बीच मुंबई से एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां समुद्र किनारे बिना मास्क के घूमते हुए पकड़े जाने के बाद कुछ लोगों को पुलिस वालों ने बैठाकर काफी दूर तक मुर्गों की तरह चलवाया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने इस गलत करार दिया है। मुंबई पुलिस की ओर से सोशल मीडिया में लिखा गया,’प्रत्येक उल्लंघन पर कार्रवाई का एक कानूनी प्रावधान है और केवल वही दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।’
समुद्र में जबरदस्ती जाने का कर रहे थे प्रयास
इस बीच मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर विश्वनाथ कोलेकर ने स्पष्टीकरण दिया है कि इन लोगों को समुद्र में जाने की कोशिश करने और अपनी जान खतरे में डालने के लिए सजा दी गई न कि मास्क न पहनने के लिए। अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Bureau Chief
साकिब हुसैन
INDIAN TV NEWS
मुंबई
www.indiantvnews.in
