बच्चो ने चुनी बाल पंचायत।
थानागाजी:- बाल आश्रम द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम सालेटा व गढ़बसई में बाल आश्रम ,कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन के सहयोग से चल रहे बाल मित्र ग्राम कार्ययोजना के अंतर्गत बाल पंचायत के चुनाव करवाए गए जिसमें बाल मित्र ग्राम सालेटा में कुमारी कुशुम ने सबसे अधिक 21 मत प्राप्त करके बाल सरपंच बनी व घनश्याम ने 20 वोट प्राप्त करके बाल उपसरपंच पद प्राप्त किया तो वहीं गढ़बसई मे सबसे अधिक 36 मत प्राप्त करके राजेश यादव बाल सरपंच बना व रोहित कुमार 24 मत प्राप्त करके बाल उपसरपंच पद पर निर्वाचित हुआ । बाल पंचायत चुनाव बच्चों में कुशल नेतृत्व क्षमता का विकास करना व देश की चुनाव प्रणाली को समझना एवं आत्मविश्वास पैदा करने के साथ साथ बच्चो की अपनी समस्याओं पर आपस में खुलकर बातचीत करना एवम सामाजिक बुराइयों के प्रति आवाज उठाने को लेकर किया जाता है इस अवसर पर युवा मंडल , महिला मंडल ,पुरानी बाल पंचायत के बच्चो सहित पीईईओ सालेटा सुमन देवी, अध्यापक उपेंद्र कुमार, अनीता वर्मा, राकेश कुमार, बनवारी लाल,घनश्याम दत, रोहिताश कुमार, रामशरण मीणा , जीवनलाल, संतोष शर्मा, यादराम गुर्जर, लेखराज, जगदीश प्रसाद, राधेश्याम सहित बाल आश्रम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गजानंद शर्मा,राज्य ब्यूरो चीफ इंडियन TV, राजस्थान