
पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद हुई पदोन्नति।
खुरई। मध्यप्रदेश सरकार के निर्देशनुसार सागर जिले के पुलिस अनुविभाग खुरई में शहरी थाना खुरई में पदस्थ गंगाराम यादव को पुलिस उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ रीडर सहायक निरीक्षक रमेश गौड़ को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति मिली। इस दौरान इन दोनों के लिए पुलिस अनुभाग अधिकारी खुरई, श्री सुमित केरकट्टा व शहरी थाना प्रभारी आनंद सिंह परिहार ने स्टार व वेच लगाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर पुलिस अनुविभाग कार्यालय खुरई के समस्त पुलिसकर्मी व स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
1 —– मालथौन से अखिलेश कौशिक की रिपोर्ट