दौसा जिले की पुलिस ने आमजन को मतदान के प्रति किया जागरूक*

*दौसा जिले की पुलिस ने आमजन को मतदान के प्रति किया जागरूक*

ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल

लोकेशन/दौसा

दौसा जिले की पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के निर्देशन में जिले की पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनावो को लेकर आमजन को मतदान के प्रति निर्भीक व निडर होकर मतदान करने सहित मतदान के प्रति जागरूक किया इसी क्रम में जिले के समस्त पुलिस थानो के अधिकारी व कर्मचारियों ने चुनाव आयोग द्वारा संचालित सी-विजील एप्प का व्यापक प्रचार प्रसार कर सम्पूर्ण जिले की आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने की दिशा में दिनांक 20 व 21 मार्च का दो दिवसीय विशेष अभियान चलाकर सम्पूर्ण जिले में आमजन को जागरुक करते हुये कुल 12137 लोगो को उनके स्मार्टफोन में सी-विजिल एप्प डाऊनलोड कराया तथा जिले के करीबन 1125 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने सी विजील एप्प को डाऊनलोड कर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया और आमजन को बताया कि उक्त सी विजिल एप्प चुनावो के एक दिन बाद तक प्रभावी रहेगा तथा उक्त एप्प पर आमजन द्वारा की गई शिकायत का मात्र सौ मिनट में ही समाधान किया जायेगा !

Leave a Comment