*धवा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, साथिनों और राजीविका की महिलाओं ने रैली निकाल मतदान की अपील की
स्थान गांव धवा
जोधपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के धवा में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, साथिनो और राजीविका समूह की महिलाओं द्वारा शानदार रैली धवा के मुख्य बाजार होते हुए निकाल कर जन समुदाय से अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वाहन किया
स्वीप के विधान सभा क्षेत्र लूणी के प्रभारी विकास अधिकारी के एल सोनी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर ) गौरव अग्रवाल, स्वीप जोधपुर प्रभारी (मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर) धीरज कुमार सिंह के निर्देश और उपखंड अधिकारी लूनी पुखराज कासोटिया के नेतृत्व में जोधपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, पुरुष महिला मतदान प्रतिशत में अपेक्षित सुधार हेतु स्वीप गतिविधि के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में धवा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, साथीनों तथा राजीविका की महिलाओं सहित आम मतदाताओ ने रैली निकालने के पश्चात् मतदान की शपथ लेकर
सभी मतदाताओं से मतदान की अपील के साथ विशेषकर नव विवाहित महिलाओं और हाल ही में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नवीन मतदाताओं से अपना मत अवश्य देने का आह्वाहन किया, साथ ही निर्वाचन आयोग के विभिन्न ऐप्स की भी जानकारी साझा की तथा सभी ने मतदान की शपथ ली।
कार्यक्रम में अतिरिक्त विकास अधिकारी रामसिंह,स्वीप कॉर्डिनेटर गोपाराम डांगी,महिला पर्यवेक्षक विमला दवेरा, मीना सोनी, राधा बारासा, राजीविका के ब्लॉक कॉर्डिनेटर भरत सेन, ब्लॉक सुपरवाइजर सोनम गोस्वामी, राजीविका के सभी केडर और ग्रामीण जन मौजूद रहे।
रिपोर्टर भोलाराम भील रामपुरा