Follow Us

शिवसेना ठाकरे पक्ष की पहली चुनाव लिस्ट घोषित, ‘ये’ 17 उम्मीदवार लड़ेंगे लोकसभा!*

रिपोर्ट – सचिन एलिंजे महाराष्ट्र संवाददाता
Mar 27, 2024
*शिवसेना ठाकरे पक्ष की पहली चुनाव लिस्ट घोषित, ‘ये’ 17 उम्मीदवार लड़ेंगे लोकसभा!*

शिवसेना ठाकरे पक्ष समूह के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित हो गई है. लोकसभा चुनाव के लिए 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो गया है. शिवसेना ठाकरे पक्ष समूह 22 सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़ा है और 17 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की जा चुकी है. बुलढाणा से नरेंद्र खेडेकर, यवतमाल- संजय देशमुख, मावल- संजोग वाघेरे- पाटिल, सांगली- चंद्रहार पाटिल, हिंगोली- नागेश आष्टीकर, छत्रपति संभाजीनगर- चंद्रकांत खैरे, धाराशिव- ओमराजे निंबालकर, शिरडी- भाऊसाहेब वाघचौरे, नासिक- राजाभाऊ वाझे, रायगढ़ – अनंत गिते, रत्नागिरी- सिंधुदुर्ग – विनायक राऊत, ठाणे- राजन विखारे, मुंबई- उत्तर पूर्व – संजय दीना पाटिल, मुंबई – दक्षिण – अरविंद सावंत, मुंबई – उत्तर पश्चिम अमोल कीर्तिकर, मुंबई दक्षिण मध्य – अनिल देसाई और परभणी – संजय जाधव .चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है. मौजूदा सांसद ओमराजे निंबालकर, विनायक राऊत, अरविंद सावंत, विनायक राऊत, राजन विचारे, संजय जाधव को एक और मौका दिया गया है।

Leave a Comment