
बहराइच मोतीपुर कतरनिया रोड बनी यमराज की रोड
पटरिया दुरुस्त न होने के कारण हो रही है दुर्घटनाएं
बहराइच/रिपोर्ट केदार नाथ कुशवाहा
नाथू राम पुत्र राम कुमार
उम्र 60 वर्ष
बिछिया से मिहींपुरवा होकर मोटरसाइकिल से सर्रा कलां जा रहे थे । मोतीपुर से बिछिया की और बस आ रही थी जिस साइड देने के लिए मोटरसाइकिल किनारे करना पड़ा।रास्ते में मुर्तिहा छावनी से आगे बढ़ने पर लक्कड़ साहब बाबा की मजार से थोड़ा आगे सड़क के किनारे पड़े पेड़ के साथ टकरा गए जिससे उनका पैर पूरी तरह कट कर अलग हो गया। उनके साथ मोटरसाइकिल पर उनकी बेटी संध्या को भी चोट आई है।
रास्ते में दुर्घटना को देखकर प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद के द्वारा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर भेजा गया जहां पर प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
घटना की गंभीरता देखते हुए जिला अस्पताल से उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया है। कतरनिया मोतीपुर मार्ग इन दिनों सड़क के दोनों पटरियों पर काफी गड्ढे हो गए हैं। मिट्टी के कटान के कारण तथा पेड़ों के गिरे होने के कारण बहुत खतरनाक हो गया है और आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं किंतु प्रशासन की तरफ से कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है। वन विभाग की ओर से भी सड़क के किनारे पड़ी लकडि़यों को हटा करके दूर नहीं किया गया है जिसके कारण बार-बार इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति नाथूराम गौतम, ग्राम आजमगढ़ पुरवा, ग्राम पंचायत कारीकोट, थाना सुजौली, जनपद बहराइच का निवासी है।