साबरकांठा : हिंमतनगर प्रेस रिपोर्टर : हसमुख पंडया साबरकांठा जिला के मुख्य मथक हिंमतनगर में कांग्रेस पार्टी के संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया हिंमतनगर में कांग्रेस पार्टी के द्वारा भारी जन संखा मे संवाद कार्यक्रम हुआ ईसी कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की हाजरी रही ईस मै पूर्व प्रदेश प्रमुख जगदीश ठाकुर और साबरकांठा जिला के कांग्रेस उमीदवार डो,तुषार चौधरी और सभीं कार्यकर्ता सहित राउंड टेबल पर तालुका सहित संवाद कीया और जय कांग्रेस के नारे लगाने बाद सभा का विसर्जन किया