जंबूसर नगर का टांकरी बाघोल से कोतबाना तक भाजपा की संपर्क रैली निकाली गई

भरूच जिला जंबूसर
जंबूसर नगर का टांकरी बाघोल से कोतबाना तक भाजपा की संपर्क रैली निकाली गई

जंबूसर कस्बे में मनसुख वसावा ने पैदल चलकर कस्बेवासियों का अभिनंदन किया. अगले लोकसभा चुनाव होने हैं तो भारतीय जनता पार्टी ने भरूच लोकसभा प्रत्याशी मनसुखभाई वसावा के नाम पर मुहर लगा दी है, मनसुखभाई का चुनाव प्रचार जंबूसर तालुक के कवि जिला पंचायत के सीगाम और देवला जिला पंचायत के बाद टंकरी स्थित शिकोटर माता मंदिर से शुरू हुआ. शाम 7:00 बजे जम्बूसर नगर के भागोल। बजे पहुंचे और दर्शन लाभ लिया। वहीं जंबूसर शहर अध्यक्ष चंद्रकांतभाई पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष अमीषाबेन शाह सहित पदाधिकारियों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया और संपर्क रैली निकाली. जो कंसाराढोल, सोनी चकला, मुख्य बाजार, कोतबाना पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर फुलहार चढ़ाया, खड़गेश्वर महादेव के दर्शन किये और संपर्क रैली सभा में तब्दील हो गयी. जिला अध्यक्ष मारुतिसिंह अटोदरिया, विधायक डीके स्वामी, जिला मंत्री कृपाबेन दोशी, विधान सभा समन्वयक वीरेनभाई शाह, मनन पटेल, तालुका पंचायत अध्यक्ष नितिनभाई पटेल, मुख्यमंत्री बलवंतसिंह पढियार, धनंजयभाई भट्ट, कमलेशभाई पटेल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Comment