गोंडा से आवैश अंसारी ब्यूरो
चुनाव में अशान्ति फैलाने वालो के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही, विभिन्न अपराधों में कुल 254 व्यक्ति गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू व शराब बरामद-
गोंडा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल व शान्तिपूर्ण रूप से कराने के लिऐ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को चुनाव में अशान्ति फैलाने वाले व असामाजिक तत्वों, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वअवैध शस्त्र की बरामदगी तथा अवैध शराब के निष्कर्षण ,बिक्री व परिवहन के विरूद्ध ब्यापक पैमाने पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये थे। जिस पर जनपदीय पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये आदेशो के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा एन0बी0डब्ल्यू के अन्तर्गत की कार्यवाही में 68 व्यक्तियों के अतिरिक्त विभिन्न धाराओं के 12 वांछित अभियुक्तों तथा निरोधात्मक कार्यवाही में 119 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शस्त्रों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही के अन्तर्गत कुल 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 अवैध तमंचे मय 18 कारतूस, 12 अदद नाजायज चाकू बरामद किये है तथा अवैध शराब के विरूद्ध की गयी कार्यवाही के अन्तर्गत कुल-04 भट्ठियों सहित कुल 32 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये है। जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी इस कार्यवाही के अन्तर्गत पिछले 24 घण्टे में कुल-254 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के दृष्टिगत इस अभियान को निरन्तर चलाये रखने के निर्देश दिये है। जिससे चुनाव को सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया जा सके।
