
कलेक्टर ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया, शहर के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में व्यवस्थाएं सुचारू पाई गई, मोहननगर में ड्यूटी डॉक्टर के नहीं पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त की
उज्जैन _ कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज उज्जैन शहर में स्थापित विभिन्न कोरोना टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया एवं टीकाकरण केंद्र पर मौजद वेक्सीनेटर एवम वेरीफायर से चर्चा करते हुए दिशा निर्देश दिए । कलेक्टर ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय मोहननगर में ड्यूटी डॉक्टर के नहीं पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त की तथा जिला टीकाकरण अधिकारी को कहां के अपने अधीनस्थ समस्त चिकित्सा अधिकारियों को हिदायत दें कि वह समय पर सभी टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करें एव आकस्मिक स्थिति निर्मित होने पर तुरंत टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर परीक्षण करें ।
कलेक्टर ने आज सुबह 10:30 बजे जीवाजी गंज हॉस्पिटल में स्थापित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया तथा वहां वैक्सीन लगवाने के लिए आए लोगों से चर्चा की । उन्होंने नागरिको से कहा कि वे अपने आसपास में रहने वाले 44 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें और टीके लगवाएं । कलेक्टर ने यहां पर टीकाकरण दिनों के बारे में लगाई गई पुरानी सूचना को हटाने के निर्देश दिए तथा नवीन दिशा निर्देशों का बोर्ड लगाने को कहा है ।
कलेक्टर इसके बाद पिपली नाका स्थित सरस्वती शिशु मंदिर व हेलावाड़ी स्थित जमातखाना वैक्सीनेशन सेंटर गए यहां पर भी उन्होंने कर्मचारियों एवं वैक्सीनेशन के लिए आए नागरिकों से बात की तथा कहा कि वैक्सीनेशन लगवाने से लाभ ही हैं नुकसान कुछ नहीं । जिले में अब तक एक लाख से अधिक लोगो को वैक्सीन लग चुका है किसी को कोई तकलीफ नही हुई है इसलिए सभी लोग निडर हो कर वेक्सीन लगवाए । उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद व्यक्ति में इम्यूनिटी बढ़ जाती है इसके कारण करोना से लड़ने में सहायता मिलती है ।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान लोहे के पुल के पास बोहरा जमातखाना सेंटर का निरीक्षण किया यहां पर बड़ी संख्या में बोहरा समाज के लोग वैक्सीनेशन के लिए आए हुए थे । कलेक्टर ने सभी को वैक्सीनेशन करवाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे निश्चित रूप से सभी को लाभ होगा । कलेक्टर ने कहा कि सभी मुस्लिम एवं बोहरा समाज के लोग यदि रमजान के पूर्व वैक्सीनेशन करवा लेते हैं तो उन्हें अगला डोज लगाने में आसानी होगी । कलेक्टर ने इसके बाद जालसेवा निकेतन व विष्णुपुरा में स्थापित किए गए सेंटर का निरीक्षण किया एवं की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया ।कलेक्टर ने नगर निगम उपायुक्त को निर्देश दिए कि सभी सेंटर पर पीने के पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए ।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त नगर निगम श्रीमती कल्याणी पांडे ,मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ के सी परमार मौजूद थे। जिला ब्यूरो उज्जैन से विशाल जैन की रिपोर्ट