विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जंबूसर ने लिलोतरी बाजार में 9 से 16 राम नवमी 2024 तक रामोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया है।
इसके अंतर्गत दूसरे दिन बीएपीएस भूंगल भजन मंडल बंटी पलिया द्वारा सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बीएपीएस संप्रदाय के पूज्य ज्ञानवीर स्वामी की प्रेरक उपस्थिति रही। पूज्य ज्ञानवीर स्वामी थे।
आशीर्वाद देते हुए रामनवमी पर्व, चैत्री नवरात्रि एवं कीर्तन भजन का महत्व बताया गया। उन्होंने कहा कि कलियुग में कीर्तन भक्ति सर्वोत्तम है।
बीएपीएस भूंगल भजन मंडल बंटी पलिया द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता, प्रमुख पदाधिकारी, बीएपीएस संगठन के पदाधिकारी-सदस्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।