टिकट बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी में मची घमासान
भारतीय जनता पार्टी में जिला पंचायत चुनाव की टिकट को लेकर आपस में भारी विवाद उभरकर सामने आ रहे हैं जिसका खामियाजा पार्टी को अपने ही कार्यकर्ताओं से जूझना पड़ सकता है ।
पार्टी नेतृत्व ने कुछ प्रत्याशियों को तो आप ही समझ से बनाकर मना लिया है मगर रामरतन कुशवाहा विधायक के सबसे घनिष्ठ सितम सिपहसालार कल्लन कुशवाहा की पत्नी को टिकट न दिए जाने पर नाराज होकर उन्होंने बहुजन समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है कल तक जो भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं पर अपना समय और श्रम लगाकर पार्टी को आगे बढ़ा रहे थे लेकिन टिकट ना मिलने पर उनकी भावनाएं आहत हुई तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर पारोन सीट पर अपनी पत्नी सावित्री देवी पत्नी हरगोविंद कुशवाहा उर्फ कल्लन कुशवाहा बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया
इस अंतर कलह को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज अब पार्टी के पदाधिकारियों से नाराज होकर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने का मन बना चुके हैं
