दिनारा कस्बे मे बिजली गुल, से परेशान हो रहे ग्रामीण
वनांचल क्षेत्रों में आज भी विद्युत की समस्या बनी हुई है। वहीं जहां विद्युत का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहां के लोग बिजली कटौती से परेशान नजर आ रहे है। ज्यादातर परेशानी तो उन परिवारों को हो रही है जहां शादी-ब्याह का कार्यक्रम हो रहा है या होने जा रहा है। ऐसे लोगों को बारात आने के बाद ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात्रि के समय तो लोगों को कंडिल के सहारे रात काटनी पड़ रही है।शिकायत करने के बावजूद विद्युत की समस्या से निदान नहीं पाना ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन रहा है। बिजली के नहीं रहने से कूलर, पंखा मानो शो-पीस बनकर रह गये हो। इसके साथ ही बिजली की समस्या से ज्यादातर छोटे बधाों के लिए और परेशानी बन जाती है। जैसे-तैसे ग्राम के लोग बिना बिजली के गुजारा करने को मजबूर है। वनांचल रेंगाखार में बिजली की आंख मिचैली से ग्रामीण परेशान हैं। रेंगाखार सहित आसपास के क्षेत्र में प्रतिदिन दोपहर एक बजे बिजली की कटौती की जाती है। लोग भीषण गर्मी में परेशान होते रहते हैं। क्योंकि यहीं वह समय होता है। जिसमें सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है और लोग राहत पाने के लिए कूलर, पखों के सामने बैठे रहते है, लेकिन बिजली नहीं होने के कारण कूलर, पंखे अनुपयोगी साबित हो रहा है। सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ की घोषणा की गई है, सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ की घोषणा की गई है, लेकिन वनांचल में रोजाना बिजली कटौती को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि बिजली को ही हाफ कर दिया गया है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। दिन तो दिन रात में भी प्रतिदिन घंटों बिजली कटौती हो रही है। वनांचल रेंगाखार में 40 से डीग्री सेल्सियश से पार है। जिससे ग्रामीण बहुत परेशान है। जैसे-जैसे पारा चढ़ता जा रहा है। वैसे-वैसे गांव में बिजली विभाग द्वारा अघोषित कटौती भी शुरू कर दी जाती है। इसके कारण गांव के लोगों को गर्मी में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।गर्मी की आहट होते ही क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। दिन में कई-कई बार लोड शेडिंग के नाम पर बिजली काटी जा रही है। ठीक जल आपूर्ति के समय बिजली बंद हो रही है। जिससे कई वार्डों में नल जल व्यवस्था भी ठप हो जा रही है। बिजली न होने से घरों में पानी न मिल पाने से भी लोग खासे परेशान है। दिन भर में कई-कई बार विद्युत आपूर्ति बंद होने से कल कारखाने और इलेक्ट्रानिक व्यवसाय से जुड़े लोगों का धंधा भी चौपट हो रहा है। क्षेत्र में बिजली की यह आंख मिचौली पिछले 10 दिनों से काफी बढ़ गई है। इस तपती दुपहरी में विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। सुबह और शाम के अलावा रात्रि में भी विद्युत व्यवस्था में कई बार व्यवधान पड़ रहा है। जिससे लोगों की नींद भी उड़ गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या और भी भयावह है।
