पश्चिम बंगाल-शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 59.68 लाख रुपये की ठगी

कौशिक नाग – पश्चिम बंगाल-शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 59.68 लाख रुपये की ठगी
साइबर क्राइम. शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साइबर अपराधियों का लोगों को फंसाने का कार्य जारी
आसनसोल.
बुदबुद थाना क्षेत्र के सुकदल इलाके के निवासी दिलीप कुमार बनर्जी को साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग के जाल में फंसाकर 59,68,510 रुपये का चूना लगा दिया. श्री बनर्जी शेयर ट्रेडिंग व्यवसाय में रुचि रखते हैं और निवेश के उद्देश्य से विभिन्न शेयर ब्रोकिंग एजेंसियों के साथ संपर्क भी किया. इसी दौरान साइबर अपराधियों ने उन्हें अपना निशाना बना लिया और लाभकारी विशेषताओं के विषय में जानकारी देकर उन्हें अपने झांसे में ले लिया. श्री बनर्जी ने उनके झांसे में आकर 59.68 लाख रुपये निवेश कर दिया. बाद में पैसे निकालने की बारी आयी तब उन्हें समझ में आया कि वह साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गये हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट पुलिस के साइबर क्राइम थाने में की. उनकी शिकायत के आधार पर कांड संख्या 36/24 में आइपीसी की धारा 419/420/406/120बी के तहत मामला दर्ज हुआ है.

Leave a Comment