✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
सबसे पहले मतदान कराकर पहंुचे दल का माल्यार्पण कर किया गया स्वागत
खिरवा मतदान केन्द्र क्रमांक 102 का दल पहुंचा सबसे पहले
कटनी (19 अप्रैल) – बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के सभी 299 मतदान केन्द्रों में संपन्न शांतिपूर्ण और निर्विघ्न मतदान के बाद मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई है। जिले का पहला मतदान दल खिरवा मतदान केन्द्र क्रमांक 102 का मतदान दल सबसे पहले कृषि उपज मंडी पहुंचनें पर मतदान दल के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत मतदान दल द्वारा और ई.व्ही.एम, व्ही.व्ही पीएटी एवं चुनाव से संबंधित अन्य सामग्री को निर्धारित काउंटर में जमा कराई गई। पहले पहुंचे मतदान दल के पीठासीन अधिकारी वीरेन्द्र तिवारी, पी-1 अखिलेश कुमार पाण्डेय, पी-2 अरूण बर्मन, पी-3 नवनीत सोनी के नेतृत्व मे मतदान दल निर्विघ्न मतदान कराकर वापस लौटा।
इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एस.डी.एम ढीमरखेड़ा विंकी सिंहमारे उईके, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, प्राचार्य चित्रा प्रभात, ए.पी.सी अभय जैन, कार्यपालन यंत्री पी.डब्ल्यू डी शारदा सिंह सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।।