
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली /वाराणसी दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की ओर से होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती में बॉलीवुड अभिनेता वरुण शर्मा शामिल हुए। मां गंगा की दिव्य और भव्य आरती देख अभिभूत हो उठे। इस दौरान वीडियो बनाते और मां गंगा की प्रार्थना करते दिखाई दिए।
बालीवुड अभिनेता काशी भ्रमण पर आए हैं। वे शुक्रवार की शाम दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती देखने के लिए पहुंचे। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,सचिव हनुमान यादव ने अंगवस्त्रम और प्रसाद देकर उनका स्वागत किया।वरूण शर्मा ने गंगा सेवा निधि के विजिटर बुक में लिखा, आरती देखकर बहुत ही धार्मिक अनुभव रहा..मां गंगा की आरती का दृश्य बहुत खूबसूरत है मन को बहुत शांति प्राप्त हुई।
इस दौरान दशाश्वमेध घाट पर मौजूद श्रद्धालु व पर्यटक अभिनेता को चूचा चूचा कह कर बुलाने लगे। अभिनेता वरुण शर्मा की 2013 में रिलीज हुई फिल्म फुकरे व 2019 में रिलीज हुई छिछोरे ने फैंस को खूब गुदगुदाया था।