होटल में प्रेमी की संदिग्ध स्थिति में मौत, प्रेमिका हिरासत में

कौशिक नाग – पश्चिम बंगाल-होटल में प्रेमी की संदिग्ध स्थिति में मौत, प्रेमिका हिरासत में
बीरभूम के मयूरेश्वर थाना क्षेत्र के मंडलपुर इलाके से एक प्रेमी युगल दीघा घूमने आया था. बीरभूम के मयूरेश्वर थाना क्षेत्र के मंडलपुर इलाके से एक प्रेमी युगल दीघा घूमने आया था. इस दौरान प्रेमी की अस्वाभाविक मौत हो गयी. घटना शनिवार की है. मृतक की शिनाख्त अरविंद कोनाई के रूप में हुई है. जांच के बाबत पुलिस ने मृतक की प्रेमिका को हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार, बीरभूम निवासी अरविंद गत शुक्रवार को अपनी प्रेमिका के साथ दीघा आया था. यहां दोनों एक होटल में ठहरे थे. बताया जा रहा है कि शनिवार को किसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई थी. इसी बीच युवती होटल से बाहर चली गयी. वापस लौटने पर देखा कि अरविंद फंदे से लटका पड़ा है. उसने तुरंत होटल के कर्मचारियों को बुलाया. घटना की सूचना दीघा मोहना थाने में दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और अरविंद को दीघा स्टेट जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. साथ ही घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी है.

Leave a Comment