G-2P164PXPE3

वोटिंग से पहले ममता बनर्जी को लग सकता है बड़ा झटका, स्कूल नौकरी घोटाला मामले में फैसला सुनाएगा कलकत्ता हाईकोर्ट

कौशिक नाग-कोलकाता-वोटिंग से पहले ममता बनर्जी को लग सकता है बड़ा झटका, स्कूल नौकरी घोटाला मामले में फैसला सुनाएगा कलकत्ता हाईकोर्ट
2016 में हुए इस घोटाले में सीबीआई ने जांच के दौरान कई अधिकारियों और नेताओं को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में कोर्ट फैसला सुनाएगा। पश्चिम बंगाल के स्कूल नौकरी घोटाले में कलकत्ता हाईकोर्ट आज फैसला सुनाएगा। इस घोटाले में ममता बनर्जी सरकार के कई मंत्री आरोपी हैं। अगर फैसला उनके खिलाफ आता है तो लोकसभा चुनाव 2024 के बीच ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस मुश्किल में पड़ सकती है। इस घोटाले से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई 20 मार्च को पूरी हो गई थी और डिविजनल बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब लगभग एक महीने बाद इस मामले में न्यायमूर्ति देबांगसु बसाक और न्यायमूर्ति मोहम्मद शब्बर रशीदी की खंडपीठ इस घोटाले से जुड़ी कई याचिकाओं और अपील पर फैसला सुनाएगी।

Leave a Comment