जगदीश खत्री और सुधीर शर्मा की जोड़ी ने दूसरी बार किया खिताब पर कब्जा।
जयपुर से ब्यूरो चीफ:- पूरण मीणा
जमवारामगढ़। जयपुर जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 2 अप्रैल से एस एम एस स्टेडियम पर आयोजित जिला स्तरीय विंटर बैडमिंटन चैंपियनशिप का बुधवार 7 अप्रैल को समापन हुआ।
प्रतियोगिता के वेटरन ग्रुप 55+ युगल के फाइनल मैच में सुधीर शर्मा और जगदीश खत्री की जोड़ी ने दीपक शर्मा व लोकेश शर्मा को 21-12, 21-17 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीता। जगदीश व सुधीर की जोड़ी ने सेमीफाइनल मैच में सज्जन कुमार व एच के शर्मा को 21-17, 21-18 से हराया।
जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। जिला संघ के सचिव मनोज दासोत ने अथितियों का स्वागत सत्कार किया।