Follow Us

दुद्धी को जिला बनाये जाने को लेकर अधिवक्ताओ ने कड़ी धूप मे किया प्रदर्शनस

दुद्धी को जिला बनाये जाने को लेकर अधिवक्ताओ ने कड़ी धूप मे किया प्रदर्शनस
सोनभद्र समाचार
ब्यूरो चीफ नंदगोपाल पांण्डेय सोनभद्र।

(दुद्धी /सोनभद्र) ।दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में आज शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे पुर्व की भाति न्यायालय गेट पर अधिवक्ताओ ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। आपको बताते चले की सिविल बार एशोशिएशन के सभी सदस्यों ने न्यायिक कार्य से विरत होकर न्यायालय परिषर में जुलुस निकाला एवं सभा की।वक्ताओं ने शासन से मांग किया कि जनपद सोनभद्र इस क्षेत्र से अत्यधिक दूरी पर स्थित है । यह आदिवासी बहुल्य क्षेत्र है। जिसे विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए तत्काल दुद्धी को नया जिला घोषित कर देना चाहिए। आपको बतादे की लंबे समय से दुद्धी को जिला बनाने की मांग आंदोलन व धरना प्रदर्शन के माध्यम से पुरजोर ढंग से उठाई जा रही है। शासन और प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीर नजर नहीं आ रही है। इसी तरह कई वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें और दुद्धी को जिला बनाओ के लिए आगे की रणनीति बनाई।इस मौके,सिविल बार अध्यक्ष विष्णु कांत तिवारी, कैलाश कुमार गुप्ता ,रामजीत भारती, आदर्श कुमार , सरवर हुसैन,जवाहरलाल अग्रहरी ,सूर्यकांत तिवारी ,विनय कुमार गुप्ता,पिंटू अग्रहरि, दिनेश कुमार ,दिनेश कुमार ,श्री चंद, के साथ काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

Leave a Comment