टीएमसी नेता की मौत: बागुईआटी में नहीं थी बिजली, रात होते-होते मिला तृणमूल कार्यकर्ता का लहूलुहान शव!

Koushik Nag-कोलकाता-टीएमसी नेता की मौत: बागुईआटी में नहीं थी बिजली, रात होते-होते मिला तृणमूल कार्यकर्ता का लहूलुहान शव! बागुईआटी में तृणमूल कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या, 13 हिरासत में तृणमूल कुनबा संघर्ष को लेकर बागुईआटी अर्जुनपुर पश्चिमपाड़ा इलाका गरम हो गया. झड़पों में ईंटें बरस रही हैं.इस घटना में कई लोग घायल हो गये. मौके पर मौजूद पुलिस ने बवाल को कुछ हद तक शांत कराया. इलाके में बिजली काटने से दोबारा झड़प हुई, जिसके बाद संजीव दास उर्फ ​​पाटला ईंट से घायल हो गये. इसके बाद उसे घसीटकर सड़क पर फेंक दिया और सिर पर डंडे और ईंट से वार किया.इसके बाद स्थानीय लोग उसे लहूलुहान हालत में आरजी कर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बागुईआटी थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में जब स्थिति और जटिल हो गई तो पुलिस को उतरना पड़ा. इसके बाद पुलिस के आश्वासन पर तनाव शांत हुआ. मौके पर पुलिस पिकेट लगा दी गई।

Leave a Comment