
ब्यूरो चीफ नंदगोपाल पांण्डेय सोनभद्र
सदर ब्लाक अंतर्गत तरवा गांव में आज दोपहर 2:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिससे कई किसानों के कई बिग है कि गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ।आग लगने के बाद गांव के लोगों द्वारा आग को बुताने का भरपूर प्रयास किया गया ।लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे किसानों के गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया और किसने की लाखों की फसल जलकर राख हो गई
ग्राम तरवा जिला सोनभद्र मे गेहूं की खड़ी फसल मे आग लग जाने के कारण किसान योगेंद्र देव ब्रूजेश देव राजेश देव सुशीला देबी का लाखो का नुकसान हो गया 2 माई को दोपहर मे एका एक आग लग जाने से खड़ी फसल गेहूं जल कर राख हो गयी गाव के लोग बाल्टी आदि ले कर आग बुझाने का प्रयास किये लेकिन आग बिकराल रूप धारड़ कर ली सवर्ण अर्मी के प्रदेश महाचिव ने किसानों को बाजार दर पर मुवायाजा देने की माग जिलाधिकारी सोंनभद्र से की।