मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नायब तहसीलदार वा स्कूल के शिक्षकों व बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता प्रभात रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नायब तहसीलदार वा स्कूल के शिक्षकों व बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता प्रभात रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। बच्चो वा शिक्षकों के हाथ में मतदाता जागरुकता स्लोगन की दफ्तियां देखकर ग्रामीणों वा युवा छात्र छात्राओं ने भी जागरूकता रैली में हिस्सा लिया।
नयाब तहसीलदार पुष्पा यादव ने हसनगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत रसूलपुर बकिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर के एक सैकड़ा से अधिक बच्चों के साथ हाथ में दफ्ती के स्लोगन लिखे,अब आलस को त्यागिए,चलो बूथ पर आज
निर्भय हो मतदान कर लोकतंत्र के काज,युवा शक्ति के है काम,शिक्षा सेवा और मतदान,आओ मिलकर अलख जगाए,सत प्रतिशत मतदान कराए सहित अन्य स्लोगंन की दफ्तिया लेकर गांव में प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया। जिसके बाद ग्रामीणों को पंचायत भवन में जागरूक करते हुए बताया कि हम लोगों आने वाली 13 मई को लोकतंत्र के महापर्व पर शत प्रतिशत पूरे परिवार के साथ जाकर मतदान करना है। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी देश दीपक गौड़ प्रधान शिक्षिका प्रतिभा, रेखा, प्रियंका, अर्पणा,नीलम, प्रेम शंकर,रंजना सिंह सहित ग्राम प्रधान मौजूद है
अतुल कुमार इंडियन टीवी न्यूज़ उन्नाव

Leave a Comment