सलग- गाजियाबाद में कवि नगर थाना पुलिस और साइबर सेल ने फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया।
एंकर- गाजियाबाद में ऑपरेशन 420 अभियान के तहत गाजियाबाद के सीओ अभय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में साइबर सेल और कवि नगर थाना पुलिस ने कौशांबी में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। सबसे पहले पुलिस ने कवि नगर थाना क्षेत्र के आरडीसी फ्लाईओवर के पास से दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिन की निशानदेही पर पुलिस ने कौशांबी में चल रहे कॉल सेंटर पर कार्यवाही की। कार्यवाही में पांच अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। गिरोह ने 2015 से पूरे देश भर में 500 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करी है। यह लोग विभिन्न पॉलिसी कंपनियों से डाटा प्राप्त कर फोटोशॉप एप्लीकेशन से फर्जी चेक तैयार कर तथा फर्जी आईडी पर खरीदे गए नंबरों से पॉलिसी धारकों को कॉल करके अपने साथियों के फर्जी बैंक खातों में पॉलिसी मेच्योरिटी के नाम पर भारी रकम ठग लिया करते हैं।एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने गाजियाबाद की जनता से अपील भी की इस तरह के फर्जी कॉल सेंटर से आने वाली कॉल्स को आउट किया जाए ताकि लोग ठगी का शिकार होने से बच सकें आपको बता दें दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं सतर्क रहे अलर्ट रहे।
अमरदीप कुमार ब्यूरो चीफ गाज़ियाबाद
