Follow Us

गोटेगांव में विगतदिवस तहसील कार्यालय परिसर में खड़ी एडवोकेट की मोटरसाइकिल दिन दहाड़े अज्ञात चोर चुराकर फरार

खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9109025252

नरसिंहपुर के गोटेगांव में विगतदिवस तहसील कार्यालय परिसर में खड़ी एडवोकेट की मोटरसाइकिल दिन दहाड़े अज्ञात चोर चुराकर फरार हो सकते हैं तो आम स्थानो से गाड़ी चुराना उनके लिए मामूली बात हो गई है,जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भांति एसडीएम कोर्ट में एडवोकेट अनिल सोनी अपने केस संबंधी मामलो के संदर्भ में गए हुए थे कुछ समय बाद बाहर परिसर में आकर देखा तो उनकी बाइक परिसर से नदारत थी,यहां वहां ढूंढने के उपरांत जब बाइक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस थाना में बाइक चोरी जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बतायाकि एडवोकेट अनिल सोनी पिता श्री रामचंद्र सोनी निवासी रुद्रवार्ड गोटेगांव के निवासी हूॅ मेरी बाइक पैशन प्लस ब्लैक पर्पल कलर रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 20 kL 8612 जिसकी बैक लाइट पर एडवोकेट लिखा हुआ था,अज्ञात चोर दिनदहाड़े दोपहर लगभग ढाई बजे तहसील कार्यालय प्रांगण गोटेगांव से चुराकर ले गए,मैंने बाइक चोरी जाने के उपरांत अपने वकील साथियों के साथ एसडीएम कोर्ट गोटेगांव में लगे सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्डिंग रूम में जाकर देखा तो लगभग 20 से 25 वर्ष का लड़का नीला जींस पैंट पहने तंबाकू कलर की फुल शर्ट पहने मुंह में सफेद गमछा बांधकर तेज गति से तहसील कार्यालय गेट से मेरी बाइक लेकर खरया पेट्रोल पंप की ओर अकेले ही लेकर भागता हुआ नजर आ रहा है।

सीसीटीवी कैमरा के बारे में पुलिस को उक्त जानकारी देने के उपरांत प्रशासन से चोरी करने वाले के विरुद्ध विधिवत दंडात्मक कार्यवाही किए जाने के साथसाथ मुझे मेरी बाइक वापस दिलाए जाना न्यायोचित होगा।

ज्ञात होवेंकि नगर सहित संपूर्ण क्षेत्र में आए दिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं से नागरिक बहुत ही परेशान है,क्योंकि जब चाहे जब दिन हो या रात किसी ना किसी गाड़ियां बाजारो ऑफिसो रेलवे परिसर या घर के सामने खड़ी हो चुराकर ले जाना चोरों के लिए आम बात हो गई है,चोर इतने शातिर होते हैंकि सीसीटीवी कैमरे में आने के बावजूद भी पुलिस की पकड़ नहीं पाने के कारण आमनागरिको में भय व दहशत का माहौल व्याप्त है उन्हें यह चिंता सताने लगी हैकि ना जाने कब कौन सा चोर आकर उनकी मेहनत पसीने की गाढ़ी कमाई चुराकर ना ले जाए, क्योंकि पूर्व में भी अनेकों गाड़ी शहर से चोर चुराकर ले गई है सीसीटीवी कैमरे में नजर आने के उपरांत भी आज तक एक भी गाड़ी चोर पुलिस की हत्थे नहीं चढ़ा यही तो नागरिकों के लिए बड़ी हैरानी की बात है,वाहन चालकों व आम नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से चोरों को शीघ्र से शीघ्र पकड़कर कड़ी कार्रवाई करने के साथ-साथ चोरी गए वाहनों को वापस दिलाए जाने की मांग की है।

Leave a Comment