Koushik Nag-कोलकाता-इंफाल से 950 ग्राम सोना लेकर एयरपोर्ट पहुंचा यात्री अरेस्ट
इंफाल से कोलकाता एयरपोर्ट पर 950 ग्राम वजन की सोने की ईंट लेकर पहुंचे विकास गंगाधर थोडे नामक यात्री को कस्टम की टीम ने गिरफ्तार किया. कोलकाता. इंफाल से कोलकाता एयरपोर्ट पर 950 ग्राम वजन की सोने की ईंट लेकर पहुंचे विकास गंगाधर थोडे नामक यात्री को कस्टम की टीम ने गिरफ्तार किया. उसके पास से बरामद सोने की की कीमत लगभग 70 लाख रुपये है. बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 10 हजार रुपये निजी मुचलके पर जमानत मिल गयी.