
नगर पालिका में राजस्व रिकार्ड में हेराफेरी मामले की करीब 4 माह से चल रही धीमी जांच पर उठ रहे सवाल,सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने पुनः जांच टीम का किया गठन,15 मई तक सौंपनी होगी रिपोर्ट, शिकायत पर पूर्व सीएमओ ने 15 दिवस में दिए थे जांच प्रतिवेदन देने के निर्देश नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम में जनता के टैक्स वसूली की राशि सहित राजस्व शाखा से जारी रसीदों और राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी कर किए गए गबन संबंधी गंभीर शिकायत की जांच जनवरी 2024 से भारी दबावों के बीच चलती हुई नजर आ रही है। जनता से टैक्स वसूली सहित राजस्व रिकॉर्ड में हेराफेरी की गंभीर शिकायत की जांच जो 15 दिवस में होकर नगर पालिका सीएमओ तक पहुंचनी थी, वह जांच आज भी 3 माह से ज्यादा समय हो जाने के बावजूद बदस्तूर जारी है। नपा सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने बताया कि हमने पुनः जांच के आदेश दिए हैं
राजेंद्र धाकड़ जिला ब्यूरो चीफ नर्मदापुरम