Follow Us

पूरे गांव के हिंदु परीवार ने मुस्लिम परिवार को हजयात्रा पर भेजकर हिंदू मुस्लिम एकता की दिखलाई सुवास

साबरकांठा :प्रेस रिपोर्ट : हसमुख पंडया

पूरे गांव के हिंदु परीवार ने मुस्लिम परिवार को हजयात्रा पर भेजकर हिंदू मुस्लिम एकता की दिखलाई सुवास।।। पालनपुर शहर के रूपपूरा गांव में कोमी एकता का अनोखा दर्शन, इस गांव में पहले से ही एक हीं मुस्लिम परिवार रहेता है जब बात हुई हजयात्रा पे जाने की तो सभीं हिंदु भाई खुश हुए और सभी हिंदु भाईयो मिलकर उस मुस्लिम परिवार की मदद की और उसे हजयात्रा के लिए अलविदा किया,ए मुस्लिम परिवार 60 साल से ये रूपपूरा गांव मै रहेता है सभीं हिंदु परिवार से उसने अच्छा खासा रिश्ता बनाया रखा हुवा है, जब हिंदु के तहेवार पर यानी कि होली, नवरात्रि, जन्माष्टमी, सभीं तहेवार मे ए मुस्लिम परिवार हिंदु भाईयो को साथ सहकार देते है सब हिंदु और मुस्लिम भाई चारे से रहेते है ईस रूपपूरा गांव की ए अनोखी दास्तान बन चुकी हैं हिंदु मुस्लिम भाई भाई

Leave a Comment