रावटसगंज लोकसभा सीट से छोटेलाल खरवार समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार हुए घोषित

रावटसगंज लोकसभा सीट से छोटेलाल खरवार समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार हुए घोषित
सोनभद्र समाचार
ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
रावटसगंज लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार छोटेलाल खरवार घोषित हुए आपको बताते चलें कि छोटे लाल खरवार 2014 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सांसद भी रहे हैं👢 समाजवादी पार्टी ने आज अपना भरोसा छोटेलाल खरवार पर जाताया हैं वैसे 2 दिन पूर्व दो और लोगों ने सपा से ही पर्चा खरीदा था👢 लेकिन अंत में छोटेलाल खरवार के नाम की घोषणा हो गई !छोटेलाल खरवार अभी-अभी भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किये है

Leave a Comment