
भरूच जिला
कौमी एकता के प्रतीक वानसी गांव में चौथा सामूहिक विवाह महोत्सव आयोजित हुआ
वीओ 1: दहेज प्रथा उन्मूलन एवं कौमी एकता का प्रतीक वासी गांव में चौथा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 15 जोड़ों ने उस वर्चस्व में कदम रखा. हिंदू मुस्लिम एकता ए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हर साल सभी धर्मों के लोगों को शामिल कर इस विवाह उत्सव का आयोजन किया जाता है
वीओ 2: बापजी चैरिटेबल सेवा ट्रस्ट वानसी द्वारा, अयूब बापू और सरपंच नियाज़ मालेक और ट्रस्टियों ने शादियों के चौथे बैच को सफलतापूर्वक संपन्न किया, जिसमें प्रत्येक जोड़े को जीवन की आवश्यकताओं के अलावा घरेलू सामान भी दिया गया। इस ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष अत्यंत गरीब बेटे-बेटियों की शादी कराकर पितृ धर्म निभाया जाता है
चारा: वसीम मालेक (ट्रस्टी बापजी चैरिटेबल सेवा ट्रस्ट)
चारा: नियाज़ मालेक (ट्रस्टी बापजी चैरिटेबल सेवा ट्रस्ट)