नगर पंचायत राम नगर अंतर्गत ग्राम सूरज पुर अनुसूचित जाति नट बिरादरी के बाबूलाल को उसी के खेत मे उसके द्वारा लगाई गई गेहूं की फसल को दबंग

जिला ब्यूरो चीफ सुहैल अहमद अंसारी

बाराबंकी नगर पंचायत राम नगर अंतर्गत ग्राम सूरज पुर अनुसूचित जाति नट बिरादरी के बाबूलाल को उसी के खेत मे उसके द्वारा लगाई गई गेहूं की फसल को दबंग शिव भगवान पंडित जी द्वारा नही काटने दिया जा रहा हे जिसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी महोदय को ३ बार प्रार्थना पत्र देकर व उप जिलाधिकारी और स्थानीय थाने दे चुका हे परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई हे पीड़ित की फसल कुछ कटी हुई खेत मे पड़ी हे और कुछ अभी तक कटी नही हे जिसको जानवर खा रहे हैं. जिससे पीड़ित का परिवार भुखमरी की कगार पर है स्थानीय लेखपाल का कहन हे की पंद्रह हजार रुपया दो तो तुम्हारी फसल कटवा दे पीड़ित बहुत गरीब हे अगर फसल नही कटी तो पीड़ित का परिवार भूखो मर जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।पीड़ित ने कहा है की कल माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी का बराबंकी मे आगमन हो रहा है उनसे पीड़ित अपने परिवार साहित मिलकर धरना देगा।

Leave a Comment